वार्ड ब्वाय ने अस्पताल की स्वीपर को बनाया हवस का शिकार

महराजगंज जिले की रहने वाली 35 वर्षीय महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह में स्वीपर पद पर तैनात है। कल वह स्वास्थ्य केंद्र में नर्स रूम की सफाई कर रही थी। उसी दौरान वार्डबॉय दीपक वहां पहुंचा और महिला को नर्स रूम में ही दबोच लिया। विरोध करने पर उसने महिला को मारा-पीटा।
वह किसी तरह जान बचाकर बाहर भागी और 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और बंद कर दिया।

Comments

Delhi India News

टट्टी वाली चाय हम पिते हे और हमें पता ही नहीं पड़े और देखे इस वीडियो में सच।

Gang Rape वाक़ई कितनी घिनोनी हरकत हे इन लड़को की

बलात्कारियो को सज़ा नही मज़ा। वाक़ई दिल रो पड़ता है।

वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद 4 C में 30 फुट तक धस गई सड़क बिल्डिंग किसी भी वक़्त गिर सकती है ।

बेरहमी से बच्चों को मार डाला बच्चो का हथियारा का कुछ पता नहीं।

मोदी जी ने टॉयलेट तो बनवा दिया पर आज भी टॉयलेट फ्री नही किया क्यों।

अभी-अभीः कोडरमा में हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, चार मंत्री थे सवार