अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा की छुट्टी की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जलमंत्री कपिल मिश्रा को पद से हटा दिया है. कपिल मिश्रा ने कुछ दिन पहले कुमार विश्वास का पक्ष लिया था जिन्होंने दिल्ली में स्थानीय निकाय के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुछ नेता घोटालों में शामिल हैं जिनका नाम वे अगले दिन ज़ाहिर करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की बात दोहराई थी.